नामदेव दास त्यागी को कमलनाथ सरकार ने बनाया नर्मदा नदी न्यास का अध्यक्ष

मध्यप्रदेश की राजनीति का हिस्सा बन चुके नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को कमलनाथ सरकार ने नर्मदा नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को उन्होंने मंत्रालय में पदभार ग्रहण करते ही उड़नखटोले की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के निरीक्षण के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर की जरुरत पड़ेगी। मालूम हो कि कंप्यूटर बाबा को 11 मार्च को ही ‘नर्मदा, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी न्यास’ का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही आचार संहिता लग जाने के कारण बाबा पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे।

कमलनाथ सरकार

सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि नर्मदा में कहां-कहां गंदगी है, कहां क्या काम करना है, इसके आकलन के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से देखना पड़ेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हेलीकाप्टर की मांग से अवगत कराया है।

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी
भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार रहे दिग्विजय सिंह के लिए हठयोग करने वाले कंप्यूटर बाबा ने विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया था। नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते समय दिग्विजय सिंह और विधि मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे। कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी से जुड़ी शिकायतों और सुझाव के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1800120106106 भी जारी किया।

गोंडा में युवा कर रहे हॉस्पिटल की मांग, लोगों से साझा कर रहे परेशानियाँ

नर्मदा युवा सेना का गठन करेंगे कंप्यूटर बाबा
न्यास बोर्ड का अध्यक्ष बनाए गए कंप्यूटर बाबा पर नर्मदा, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी की जिम्मेदारी है। पदभार ग्रहण करने के बाद कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से कहा कि नर्मदा तट के दोनों ओर पेड़ लगाने और नर्मदा को सुरक्षित करने के लिए मेरे साथ संत समाज लगा रहेगा। उन्होंने कहा नर्मदा के निरीक्षण के लिए दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है। नदियों के संरक्षण को लेकर सुझावों के आधार पर काम करूंगा। अवैध रेत खनन को रोकना भी प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है। कम्प्यूटर बाबा ने घोषणा भी की कि नर्मदा संरक्षण के लिए नर्मदा युवा सेना का गठन किया जाएगा।

LIVE TV