कमलनाथ को लेकर शिवराज सिंह का बयान, कहा खुद ब खुद गिर जाएगी इनकी सरकार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मानते हैं कि एससी-एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में चले आंदोलन ने भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने दावा किया कि वह चाहते तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने ही नहीं देते, पर पार्टी और वह ऐसा नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह कमलनाथ सरकार को गिराना नहीं चाहते, लेकिन यदि कांग्रेस के अंतर्विरोध से खुद गिर जाए तो बात अलग है।
shivraj-singh
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में एससी-एसटी एक्ट के आंदोलन में दुर्भाग्य से कुछ लोग मारे गए। इसकी नाराजगी का असर चुनाव पर पड़ा। कांग्रेस की किसान कर्जमाफी की घोषणा ने भी असर डाला। तीसरी वजह पुराने चेहरों के जितने टिकट बदलने चाहिए थे उतने नहीं बदले गए।

लोगों के मन में था कि सरकार तो शिवराज की ही बनेगी, इसलिए वे अपने यहां विधायक न भी जिताएं तो कोई बात नहीं। पर, कमलनाथ सरकार के रवैये से लोगों में भाजपा को हराने पर पछतावा हुआ। कर्ज माफ न होने से लोगों को कमलनाथ सरकार की हकीकत पता चल गई।

फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भी कारण बनी और लोकसभा चुनाव में 27 में 26 सीटें भाजपा के हिस्से में आ गईं।

नेतृत्व जैसा तय करेगा वैसा करूंगा

 मध्य प्रदेश से पार्टी की केंद्रीय राजनीति में जाने पर उन्होंने कहा कि वहां नया नेतृत्व उभारना चाहिए। पार्टी ने उन्हें लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। अब भी मुख्यमंत्री पद की बात करूं तो कोई तुक नहीं है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व जैसा तय करेगा वैसा करूंगा।
LIVE TV