कमलनाथ का बड़ा सवाल, कहा- आखिर किस डर से राज्यपाल ने 10 बार लिया PM मोदी का नाम?

मध्यप्रदेश विधानसभा में बीते दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बड़ा सवाल किया। उन्होंने सदन में उपस्थित होकर पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा डर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सता रहा था जिसके चलते उन्होंने अपने अपने अभिभाषण में 10 बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया, लेकिन लेकिन केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों, दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन एवं बेरोजगारी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।

कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के भाषण को दिशा एवं दृष्टिहीन करार दिया। कमलनाथ ने कहा कि मुझे सरकार की हालत पर दया आती है कि उन्हें इस तरह का भाषण सदन में उपस्थति हो पढ़ना पड़ा। आगे उन्होंने कहा कि, “अभिभाषण की शुरूआत में मोदी और अंत में भी मोदी, कुल 10 बार नाम लिया मोदी जी का, मैं सोच रहा हूं कि क्या मैं लोकसभा में बैठा हूं या विधानसभा में बैठा हूं।” आगे कमलनाथ ने कहा कि कौन सा खौफ था? राज्य सरकार तो हमारे मुख्यमंत्री जी चलाते हैं पर कौन सा खौफ था? कौन सी छाया में यह भाषण था?

LIVE TV