मेरठ: वो कब्र में गुनगुनाता है गीत

मेरठ। क्या किसी मरे हुए इंसान से भी बातें की जा सकती हैं| क्या कोई मुर्दा किसी कब्र से आवाज दे सकता है| क्या कोई मरा इंसान फिर से जिंदा हो सकता है? ये ऐसी बातें हैं जिनका जवाब शायद किसी के पास नहीं है|

लेकिन मेरठ में कब्र के अंदर से आवाज़ आने की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है| यहाँ रहने वाले एक परिवार ने कब्र के अंदर से मुर्दे के गुनगुनाने की आवाज आने का दावा किया है। इस बात को लेकर आजकल ये मामला लोगों में आश्चर्य का विषय बना हुआ है। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कब्र से शव को निकाल दोबारा से जांच करायी जाए|

खबर के मुताबिक मेरठ के इंचौली थाने के गांव जलालपुर गांव में सबीरुद्दीन नाम का एक आदमी अपने परिवार के साथ रहता है। कहते है कि 25 फरवरी 2016 को सबीरुद्दीन के बड़े बेटे इरफान की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद इरफान के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफनाया गया था|

कब्र से आवाज

कब्र से आवाज आती है

इरफान के परिवार में उसके पिता और छोटे भाई की मानें तो इस कब्र के पास एक छोटे से सुराख से गुनगुनाने की आवाज आती है। परिजनों का कहना है कि कब्र से ‘मुझे बाहर निकालो’ कहने की आवाज़ आती है।

सबीरुद्दीन ने डीएम के प्रार्थना पत्र देकर कब्र से मुर्दे को निकलवाकर मामले की जांच करने की मांग की है। इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि थाना स्तर पर मामले की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। डीएम के आदेश के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV