रांची टेस्ट : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया के स्टम्प्स तक 4/299 रन

कप्तान स्टीव स्मिथरांची। कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 117) की शतकीय पारी के दम पर अपना 800वां टेस्ट मैच खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने स्टम्प्स तक झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं।

स्मिथ 2014 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल 82 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम के लिए उमेश यादव ने दो विकेट लिए, वहीं रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

भारत के शानदार गेंदबाज अश्विन एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड को पार करने से केवल दो विकेट पीछे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 12 मैचों में कुल 77 विकेट लिए हैं।

अश्विन के अलावा एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के अनिल कुंबले और कपिल देव का नाम भी शामिल है।

LIVE TV