कप्तान से परेशान ऑस्ट्रेलिया, भारत को मिलेगा फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को बेंगलुरु में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा और मेहमान टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में कप्तान एरोन फिंच टीम के प्रमुख बल्लेबाज है और वे पिछले लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं।

जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड 172 रन बनाने के बाद से जैसे फिंच के बल्ले को सांप सूंघ गया है।

वे इसके बाद से 12 टी20 पारियों में एक अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। वे इन 12 पारियों में मात्र 11.08 की औसत से 133 रन ही बना पाए। इस दौरान 8 बार तो वे दोहरी रन संख्या में भी नहीं पहुंचे और तीन बार खाता भी नहीं खोल पाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रहा जो उन्होंने हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। फिंच को भारत में खेलने का लंबा अनुभव है और यहां उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है, इसके चलते वे हर हाल में इस दौरे पर लय में आना चाहेंगे।

ऐसा नहीं है कि फिंच सिर्फ टी20 में रन नहीं बना पा रहे हैं, वे वनडे फॉर्मेट में भी रनों के लिए तरस रहे हैं। वनडे में उन्होंने 21 जून 2018 को चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था, उसके बाद से 7 मैचों में वे एक बार भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान से खेलना है और फिंच इस दौरान लय में आना चाहेंगे।

मुस्लिम देशों की बैठक में सुषमा स्वराज ‘मुख्य अतिथि’, पाकिस्तान ही नहीं कांग्रेस और ओवैसी भी कर रहे विरोध

बैन के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर चोटों से भी जूझ रहे हैं, इसलिए यदि इनकी विश्व कप के लिए टीम में वापसी भी हुई तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ये कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। यदि गत विजेता टीम को विश्व कप में अपना खिताब बरकरार रखना है तो फिंच को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।

LIVE TV