कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को कोरोना को गंभीरता से लेने कहा, पढ़े पूरी खबर

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को कोरोना को गंभीरता से लेने कहा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि हम सभी यहां दुबई में घूमने, मस्ती या मजा करने नहीं आए हैं। क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं और इसके लिए बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।

“हम सभी यहां क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं, टूर्नामेंट के दौरान हर समय बायो बबल का सम्मान करने की जरूरत है, आखिरकार यह हो रहा है। हम यहां मस्ती मजा करने नहीं आए हैं और ना ही घूमने पहुंचे हैं कि हम यह बोले की दुबई वक्त बिताने के लिए गया था। यह वो समय नहीं जिसमें हम जी रहे हैं।”

कोहली ने कोरोना को गंभीरता से लेते हुए सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल के प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही। “हम अभी जिस तरह से वक्त से गुजर रहे हैं उसे स्वीकार करना करें और समझें आईपीएल में भाग लेने का जो विशेषाधिकार हमें मिला है। हर एक को इस बात को स्वीकार करना होगा और इस तरह का कोई भी बर्ताव नहीं करना होगा जिसको करने की जरूरत नहीं।”

कोहली ने आरसीबी के नेट सेशन पर बात करते हुए कहा कि लंबे समय बाद बल्ला उठाने से पहले वह काफी नर्वस थे। कोहली ने कहा, “कुछ महीने पहले आप यह सोच भी नहीं सकते थे कि आईपीएल हो पाएगा…कल हमने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। मैंने यह महसूस किया कि कितना लंबा समय बीत गया। जब मैं प्रैक्टिस करने के लिए जा रहा था तो नर्वस था” 

पिछले हफ्ते ही चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी शामिल हैं। टीम को क्वारंटाइन में रहने कहा गया है और उसके टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलने पर भी संशय है। 

LIVE TV