कॉमेडी किंग ने दी कपिल शर्मा को चुनौती

नई दिल्ली वरिष्‍ठ हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को सीधी चुनौती दी है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कपिल अपने दम पर लोगों को नहीं हंसा सकते। उन्हें लोगों को हंसाने के लिए तीन-चार लोगों की टीम की जरूरत पड़ती है।

सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि कमाई न हो तो नंगे हो जाओ लेकिन नंगेपन के लिए कमाई न करो। उनका यह बयान कपिल शर्मा के नए शो पर है। द कपिल शर्मा शो की नई सीरीज में कॉमेडी के साथ वल्गेरिटी भी है। सुरेन्द्र शर्मा ने इसी बात को लेकर कपिल पर निशाना साधा है।

 कपिल शर्मा

मिड डे को दिए इंटरव्यू में सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि बिना किसी की मदद के आप हँसा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं कि आपको शो की टीआरपी के लिए नंगे होने की जरूरत है। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा, यह आपकी काबिलियत है कि आप सामने वाले को किस तरह हंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

 कपिल शर्मा  को नहीं आता हंसाना

उन्होंने आगे कहा, ‘आज टेलीविज़न का इतना बड़ा प्लेटफॉर्म होने की वजह सिर्फ दूरदर्शन है। अगर दूरदर्शन न होता तो टेलीविज़न का विस्तार कभी नहीं होता। लेकिन अब टेलीविज़न पर बढ़ती वल्गेरिटी की वजह से मैं टीवी देखना भी नहीं पसंद करता।’

हालाँकि उन्होंने कहा कि वह एक सीरियल देखना पसंद करते हैं जिसका नाम है “ज़िन्दगी”। सुरेन्द्र शर्मा सेंसर बोर्ड के मेम्बर भी हैं। उन्होंने कहा कि टेलीविज़न के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी वल्गेरिटी की हदें पार हो रही हैं। भले ही टीआरपी के लिए कोई कितना भी नंगा हो जाए लेकिन रामायण जैसे सीरियल्स की टीआरपी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऑडियंस को टारगेट करने का उनका फंडा अलग है। वह कभी भी हाई रेंज की ऑडियंस को टारगेट नहीं करते हैं। सुरेन्द्र शर्मा का ऑडियंस हमेशा मिडिल क्लास से होता है।

LIVE TV