कपिल मिश्रा ने माफी मांगी, उन पर लगे मानहानि के दावे को लिया गया वापस

कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। दरअसल, कपिल मिश्रा पहले AAP(आम आदमी पार्टी) के सदस्य थे। पर कुछ विवाद के चलते उन्होंने उस पार्टी से अपनी सदस्यता को खत्म कर लिया था जिसके बाद वे बीजेपी के साथ जुड़ गए थे। कपिल ने 2017 में सत्येंद्र जैन पर रिश्वत लेने की आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने 2 करोड़ की रिश्वत लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को दिया था।


अपनी इस पुरानी बात को लोकर कपिल मिश्रा ने ने सत्येंद्र जैन से माफी मांग ली है। कपिल के माफी मांगने के बाद सत्येंद्र जैन ने उन पर लगाए गए मानहानि के मुकदमे को वापस ले लिया है। आपको बतादें कि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक ट्वाट में कहा गया कि सत्य की जीत हुई। साथ ही आम आदमी पार्टी ने कहा कि कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन से बिना किसी समझौते के माफी मांगी है जिस से ये साबित होता है कि उनके यह आरोप राजनीति से प्रेरित थे। बतादें कि कपिल ने माफी मांग आपसी सुलह कर लिया है।

LIVE TV