कन्हैया कुमार ने पकड़ी नई राह और पहुंच गए जेल

पटना : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पटना में पहुंच गए हैं। कन्हैया कुमार ने यहां सबसे पहले बेऊर जेल में बंद अपने ‘साथियों’ से मुलाकात की।

 

कन्हैया कुमार पटना में

कन्हैया कुमार की अगुवाई के लिए एयरपोर्ट पर पहले से ही छात्र मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया एयरपोर्ट से निकले और बेऊर जेल में बंद जेल में बंद ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रों से मिले।

कन्हैया ने साथियों से मुलाकात के बाद कहा कि मांगे पूरी होने तक हम छात्रों का साथ देंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरी राजनीति बिहार से ही शुरू हुई है, इसीलिए आसपास जो गलत चीजें हो रही है उसके खिलाफ आवाज उठा रहा हूं और उठाता रहूंगा।

कन्हैया ने कहा कि जेल में बंद छात्र नेताओं ने उनसे कहा कि हम जेल में भले बंद रहें, लेकिन आंदोलन कमजोर नहीं होना चाहिए। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, आंदोलन करते रहेंगे।

दो महीने से एआईएसएफ के सदस्य पटना यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रभूषण श्रीवास्तव को हटाने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं।

यहाँ उन्होंने टॉपर घोटाला मामले में कन्हैया ने कहा कि बिहार के साथ ही पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

LIVE TV