घर में बेटी का हुआ जन्म तो छह महीने तक उठा सकेंगे अनोखे ऑफर का लाभ

कन्या भ्रूण हत्यामुंबई। आधुनिक वक्त में भी कन्या भ्रूण हत्या का अपराध अब भी भारतीय समाज में आम बात है। इस कलंक को मिटाने के लिए महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने अनोखी पहल की है। खास बात यह है कि यह व्यक्ति एक साधारण सा नाई है।

बेटियों को बोझ समझ कर कन्या भ्रूण हत्या कर देने वाले लोगों की मानसिकता बदलने के लिए महाराष्ट्र के इस नाई का भागीरथ प्रयास जारी है। 29 वर्षीय अशोक पवार ने नई जन्मी बच्चियों के पिताओं को छह महीने तक फ्री में शेविंग और हेयरकटिंग की सेवा देने का ऑफर दिया है। उन्होंने इसकी शुरुआत एक जनवरी 2017 से की है।

कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की मानसिकता बदलेंगे अशोक..

अशोक, मराठवाड़ा के बीड जिले के कुंभेरपाल गांव में जेन्ट्स सैलून चलाते हैं। यह इलाका कन्या भ्रूण हत्या और अवैध लिंग परीक्षण टेस्ट के लिए कुख्यात है। अशोक ने अपने सैलून के बाहर अपनी ‘स्कीम’ से लोगों को जागरूक करने के लिए एक बोर्ड टांग रखा है।

अशोक ने कहा, ‘हमारी संस्कृति ऐसी है कि हम देवी की पूजा तो करते हैं पर बच्चियों को कोख में खत्म कर देने से ज़रा भी नहीं हिचकते हैं। मेरे पास भी मेरी एक साल की बच्ची है, और मेरी चार बहनें भी हैं। बेटी का जन्म मेरे लिए लकी साबित हुआ और मैंने कुछ ही महीनों में खुद की दुकान खोल ली।

उन्होंने कहा कि लोगों की यह मानसिकता तब तक नहीं बदलेगी जब तक हम कुछ पहल नहीं करेंगे, सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता।

उनका कहना है कि लोग खर्च में बढ़ोत्तरी के डर से बेटी पैदा नहीं करना चाहते ऐसे में मैं छह महीने तक फ्री में शेविंग और हेयरकटिंग की सेवा देकर खर्च का कुछ भार कम करना चाहता हूं। जिससे लोग बिना किसी चिंता के बेटियों को जन्म दे सकें।

लोग अशोक कि इस ‘स्कीम’ की खूब तारीफ कर रहे हैं, और दूर दूर से लोग इनकी दुकान पर आ रहे हैं। लेकिन अशोक का कहना है कि मुझे तारीफ़ की ज़रूरत नहीं, मै अपनी इस सोच से लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।

LIVE TV