रिकॉर्ड : 10 सेकेंड में स्नाइपर ने उड़ा दी 3.5 किलोमीटर दूर बैठे IS आतंकी की खोपड़ी

कनाडा की स्पेशल फोर्सनई दिल्ली: आतंकवाद से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है। अब आतंकी अगर 3.5 किलोमीटर दूर बैठे हैं तो भी सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि उतनी दूर से भी इन्हें आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। कनाडा की स्पेशल फोर्स के एक स्नाइपर ने यह कारनामा कर दिखाया है। दरअसल स्नाइपर का काम असल निशाने से दूर बैठकर काम को अंजाम देना होता है। इस स्नाइपर ने भी सटीक निशाना लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

यह भी पढ़े:-ईयू नेताओं के बीच आतंकवाद से निपटने पर सहमति बनी

वह बंदूकधारी इराक में तैनात जॉइंट टास्क फोर्स-2 का सदस्य हैं। पिछले महीने उन्होंने एक ऊंची इमारत से यह निशाना लगाया था। उसने टीएसी-50 राइफल का इस्तेमाल करते हुए साढ़े तीन किलोमीटर (11,319 फीट) की दूरी से सटीक निशाना लगाकर, इस्लामिक स्टेट के आतंकी को मार गिराया। एक आईएस आतंकी का सिर उड़ा दिया।इस्लामिक स्टेट के उस लड़ाके को वीडियो कैमरा व अन्‍य डाटा के जरिए ट्रेस किया गया था।

आतंकी साढ़े तीन किलोमीटर दूर था। ट्रिगर दबाने के बाद उस तक गोली पहुंचने में दस सेकेंड लगे।

यह भी पढ़े:-अफगानिस्तान : बैंक पर आत्मघाती हमले में 34 की मौत

इससे पहले सबसे ज्यादा दूरी से लक्ष्य भेदने का विश्व रिकॉर्ड ब्रिटिश स्नाइपर क्रैग हैरिसन के नाम था, जिन्होंने 2009 में एक तालिबानी आतंकी को  2,475 मीटर (8120 फीट) की दूरी से मार गिराया था। उनसे पहले कनाडा की स्पेशल फोर्स के रॉब फर्लाग ने 2002 में 2,430 मीटर (7972 फीट) से निशाना साधा था, तब उन्होंने ऑपरेशन एनाकोंडा के दौरान एक अफगानी आतंकी को मार गिराया था।

LIVE TV