कद बढ़ाने के लिए जानें आयुर्वेद के अचूक उपाय

लंबाई का बढ़ना जेनेटिक होता है और कभी-कभी हारमोंस की कमी के कारण भी हाइट बढ़ना रुक जाती है कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं जिनमें कितनी भी कोशिश कर ले फिर भी हाइट नहीं बढ़ती है लेकिन अक्सर 18 साल तक पौष्टिक आहार उचित व्यायाम और स्ट्रेट पोस्चर के द्वारा हाइट को बढ़ाया जा सकता है.

कद बढ़ाने के लिए जानें आयुर्वेद के अचूक उपाय`

सूखी नागौरी, अश्वगंधा की जड़ को कूटकर चूर्ण बना लें और इसमें उतनी ही मात्रा में खांड मिलाकर कांच की शीशी में रखें। इसे रात को सोने से पहले गाय के दूध (दो चम्मच) के साथ लें। ये लम्बाई और मोटापा बढ़ाने में फायदेमंद होता है साथ ही इससे नया नाखून भी बनना शुरू होता है। इस चूर्ण को लगातार 40 दिन खाएं। सर्दियों में ये ज्यादा फायदेमंद होता है।

बच्चा अगर बिस्तर पर करता है पेशाब, तो अपनाएं ये उपाय

नोट- इस चूर्ण का सेवन करते समय खटाई, तली चीजें न खायें और जिन्हें आंव की शिकायत हो, तो अश्वगंधा न लें। अगर आप ये चूर्ण नहीं खा पा रहे हैं, तो सुबह सुबह ताड़ासन करें।

ताड़ासन करने के लिए दोनों हाथ उपर करके सीधे खड़े हो जायें, लम्बी श्वास लें, हाथ ऊपर धीरे-धीरे उठाते जायें, ध्यान रहे कि साथ-साथ पैर की एड़ियां भी उठती रहें। पूरी एड़ी उठाने के बाद शरीर को पूरी तरह से तान दें और लम्बी श्वास लें। ऐसा करने से स्नायु सक्रिय होकर विस्तृत होते हैं और यह कद बढ़ाने में सहायक साबित होता है।

  • 1- 2 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण,
  • 1- 2 ग्राम काले तिल,
  • 3 से 5 खजूर को 5 से 20 ग्राम गाय के घी में एक महीने तक खाने से शरीर बढ़ने में लाभ होता है। साथ में पादपश्चिमोत्तानासन,
  • पुल्ल-अप्स करने से एवं हाथ से शरीर झुलाने से ऊँचाई बढ़ती है।
  • व्यायाम के अलावा भोजन में प्रोटीन, कैल्शियम तथा विटामिनों की जरूरत बहुत आवश्यक है तथा पौष्टिक भोजन करने से लम्बाई बढ़ने में फायदा मिलता है।

जानिए जल्द शुरू होने वाला हैं कौन बनेगा करोड़पत‍ि , इस बार होगा कुछ खास…

अश्वगंधा, शतावरी, गुडूची, शिलाजीत यष्टिमधु, गुग्गुल का सेवन लंबाई बढ़ाने में मदद करता है इन सभी का सेवन करने से भी लंबाई बढ़ाई जा सकती है.

LIVE TV