कण-कण में विद्यमान है श्रीराम, उन्होंने हमें दिखाया गरीबों की मदद का रास्ता

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने मनुष्य का रूप धारण कर मनुष्यों को गरीबों कि मदद करने का रास्ता दिखाया था आदिकाल से अब तक राम भारत के कण कण में विद्यमान हैं और आज भी उनका नाम लेकर लोग राम के नाम और उनके मार्ग पर चलने की कसम खाते हैं।

ऐसा भी है जो राम के नाम के जरिए लोगों को गरीब की मदद करने की सीख दे रहा है तस्वीरों में बामन भगवान की धरती पर धर्म के जरिए लोगों की सेवा करने जा रहे समाजसेवी और ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह जी है यह माता पिता याद में धर्म सुधा ट्रस्ट के जरिए 16 जनवरी से राम रामकथा का आयोजन करने जा रहे हैं अयोध्या के राजा राम की कथा को सुनाने के लिए कृष्ण की नगरी वृंदावन से भगवत आचार्य पंडित श्री कामोद मिश्र एवं आचार्य बालकृष्ण मिश्र शास्त्री व पंडित देवेंद्र अवस्थी द्वारा लोगों को राम कथा का पान कराया जाएगा साथ ही यह राम कथा इसलिए और भी ज्यादा खास इसलिए है।

इस कार्यक्रम के दौरान गरीब असहाय बीमार लोगों की धर्म सुधा ट्रस्ट के द्वारा एनीमिया एवं हड्डी में कैल्शियम की जांच का शिविर और बुजुर्ग लोगों की आंखों का चेकअप और श्री चश्मा वितरण आंखों का ऑपरेशन आदि भी कराया जाएगा स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्त्रियों की अलग अलग तरीके की बीमारियों की जांच भी कराई जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक समीर सिंह बताते हैं गरीबों की मदद ही ईश्वर की सच्ची सेवा है और बाल कृष्ण मिश्र शास्त्री बताते हैं गरीबों असहायों की सेवा से ईश्वर की प्राप्ति होती है।

केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी देने वाला निकला ये शख्स, गिरफ्तार

धर्म जोड़ता है और उनकी कथाएं सत्य की राह पर चलते हुए गरीबों असहायों की मदत करने की सीख देती है हरदोई के समाजसेवी ने इसी रास्ते पर चलने की ठानी है और माँ बाप के नाम पर बनाये गए ट्रस्ट के माध्यम से करने भी जा रहे है इस कार्यक्रम राम के नाम पर रोटी सेक रहे लोगों सीख लेनी चाहिए–राम ने सदैव गरीबों  की मदत की थी ।

LIVE TV