कड़ाके की ठंड में स्वेटर के बिना स्कूल जाते नन्हें नौनिहाल, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या दिया बयान

REPORT – SARVJEET SINGH

श्रावस्ती। झम झम बरसता पानी, तेज़ चलती बर्फीली हवाई ,थर थर काँपते बच्चे जी हाँ ये हाल है जनपद का जँहा आज भी सरकारी स्कूल के बच्चे ठण्ड में ठूठरते मिले जब कि आज जनपद में शिक्षा मंत्री का दौरा था उसके बावजूद भी बच्चों को नही मिले स्वेटर।

कड़ाके की ठंड

श्रावस्ती में जँहा आज रुक रुक कर बारिश हो रही और वंही तेज़ बर्फीली हवाएं चल रही है। दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में बच्चे बिना स्वेटर के काँपते नज़र आ रहे है।LIVE TODAY ने इसकी पड़ताल हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय से की तो पता की यँहा अभी तक बच्चों को स्वेटर नही मिला वंही बच्चों LIVE TODAY से बताया आज बहुत ठण्ड है लेकिन हमें स्वेटर नही मिला हम लोग घर के स्वेटर मजबूरी में स्कूल पहन कर आते है।

वही बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा की पूरे प्रदेश में तेज़ी से स्वेटर बाँटे जा रहे हैं।जो डेड लाइन थी डेड लाइन के पहले ही आपूर्ति शुरू हो गयी है।अभी जो आंकड़े है हम अधिकांश जनपदों में 90 प्रतिशत  तक स्वेटर वितरण कर चुके है।अब आज का ये मौसम अचानक आ गया नही तो हमारी जो वितरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

पति ने मेट्रो के सामने कूद कर जान दी, पत्नी-बेटी ने पंखे से लटक कर किया सुसाइड  

अगले एक दो दिनो में पूरे प्रदेश में स्वेटर वितरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी।जो आपूर्ति कर्ता फर्मे थी उन्होंने जिले में स्वेटर पहुँचा दिया है।लेकिन जगह जगह दूर दराज के स्कूलों में स्वेटर पहुँचाने में एक दो दिन का समय और लगेगा।सामान्यतया 25 दिसम्बर के बाद बच्चे दिन में फुल स्वेटर पहनते है।लेकिन अचानक कल से मौसम  खराब हुआ है।इसलिए हमने निर्देश दिए है आने वाले एक दो दिन में स्वेटर वितरण हो।

 

 

 

 

LIVE TV