कई समस्याओं को दूर करे ये साधारण से टी-बैग्स, हैरान कर देंगे इसके फायदे

हम आपको बता दें चाय केवल रिफ्रेशमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेय पदार्थ नहीं है, बल्कि यह तमाम तरह की समस्याओं के उपचार में भी काम आता है। चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टी-बैग्स खरोंच, चोट, सूजन आदि के इलाज में भी काम आते हैं। ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन्स, पॉलीफेनॉल्स, एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-सेप्टिक आदि से भरपूर होते हैं।

tea bags

सूजन भी होगी कम

जानकारी के मुताबिक इसके लिए सबसे पहले टी-बैग्स को गुनगुने पानी में भिगोएं। इसके बाद उन्हें अपने दोनों आंखों पर 20 मिनट के लिए रखें। इससे सूजन से जल्द ही निजात मिल जाएगी। नींद न पूरी होने की वजह से आंखों के नीचे आने वाले सूजन को भी टी-बैग्स की मदद से सही किया जा सकता है। इससे डार्क सर्कल्स भी हटाए जा सकते हैं।

सपा-बसपा गठबंधन हुआ धराशायी, मायावती बोलीं- ‘अब अकेले लड़ेंगे सारे चुनाव’ !

और भी है कई फायदे

इसी के साथ सनबर्न या फिर किसी तरह की जलन हो, टी-बैग से इसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए टी-बैग्स को गर्म पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर उन्हें जली हुई जगह पर रखें। बिना रगड़े उसे जलन पर रखे रहने दें। इसके अलावा किसी तरह के रैशेज और कीड़ों-मकोड़ों के काटने से हो रही खुजली को भी टी-बैग की मदद से सही किया जा सकता है।

LIVE TV