पकड़ा गया कई दिनों से चल रहा गांजे का गोरख धंधा, अरोपियों सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद

 रिपोर्ट – अमर सदाना छत्तीसगढ़ 

 कोंडागांव, छत्तीसगढ़।   छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि नवरंगपुर से जगदलपुर होते हुए रायपुर जाने वाली महेंद्रा ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर ओर कंडक्टर के द्वारा गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।

छत्तीसगढ़

कोंडागाँव पुलिस को सूचना मिलने पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी तब महिंद्रा बस क्रमांक cg-19-f-0199 को रोककर सभी यात्रियों का सामान के साथ बस की जांच की गई तो बस के दरवाजे के पीछे विशेष तरीके से छुपाकर कुल 18 पैकेटों में गांजा होना पाया गया जिसका कुल वजन 65 किलो ओर अनुमानित कीमत 3 लाख आंकी गयी है।

नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर तैयारियां हुई तेज, पार्टी के नेताओं ने कसी कमर…

पूछताछ में पता चला कि बस के ड्राइवर ओर कंडेक्टर मिलकर कई दिनों से यह अवैध तस्करी का काम कर रहे है और इसलिए ही वो बस में नोकरी भी करते रहे हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर कंडेक्टर हेल्पर तीनों के गिरफ्तार कर नारको एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ओर बस को भी अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर दिया है।

 

 

 

LIVE TV