कंगना रनौत खुद ही करेंगी अपनी बायोपिक का निर्देशन, कही ये बड़ी बात

कंगना रनौत ने हाल ही में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से निर्देशन में अपनी पारी शुरू की है. इस दौरान उनके द्वारा किए निर्देशन की जमकर तारीफ भी हुई. कंगना ये बात पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें फिल्म निर्देशन में दिलचस्पी है और वो इसमें अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bs4hPpdHteb/?utm_source=ig_embed

अब कंगना रनौत ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है जिसका वो निर्देशन करने वाली हैं. कंगना रनौत जल्द ही अपने जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्देशन करेंगी. हालांकि उन्होंने साफ किया है कि फिल्म खुद के प्रचार पर आधारित नहीं होगी.

https://www.instagram.com/p/BtK3QRPnIEC/?utm_source=ig_embed

फिल्म की स्क्रीप्ट का लेखन फिल्म ‘बाहुबली’ के लेखक केवी विजयेंद्र ने किया है. उन्होंने कंगना की हालिया रिलीज फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की पटकथा भी लिखी थी. कंगना के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर-नवंबर में शुरू होगी.

भारत में लांच हुई महिंद्रा की नई XUV300, देखें इसकी कीमत और खासियत

कंगना ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा, “मैं अपने जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रही हूं, लेकिन यह प्रचार वाली फिल्म नहीं है.” उन्होंने कहा, “मैं अपने आस-पास के लोगों के प्यार से उत्साहित हूं, जिन्होंने कभी मुझमें भेद नहीं किया, बल्कि जैसी मैं हूं वैसा ही स्वीकार किया.”

LIVE TV