नेपोटिज्म के बाद चला ‘ओपेन लेटर’ का ट्रेंड, सैफ के बाद कंगना के किया रिएक्‍ट

कंगना और नेपोटिज्‍ममुंबईआईफा अवार्ड 2017 के बाद से कंगना और नेपोटिज्‍म का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। स्‍टेज पर कंगना को लेकर किए मजाक के बाद हर सेलेब्रिटी अपनी सफाई दे रहा है। हाल ही में इसपर सैफ अली खान ने ओपेन लेटर लिखकर अपनी बात रखी थी। अब कंगना का ओपेन लेकर सैफ और करण की बतों पर करारा जवाब देता हुआ सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  सारेगामापा के कंटेस्टेंट जयन अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आईफा में कंगना और नेपोटिज्‍म के मुद्दे का मजाक उड़ाने की वजह से वरुण धवन, करण जौहर और सैफ सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद वरुण और सैफ ने अपने रवैये पर सोशल मीडिया पर कंगना से माफी भी मांगी थी।

सैफ और उनके परिवार का नेपोटिज्‍म के मुद्दे पर घेरे जाने पर उन्‍होंने एक ओपेन लेटर के जरिए अपने दिल की बात सामने रखी थी। सैफ के ओपेन लेटर के बाद इसपर कंगना की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना ने भी एक ओपेन लेटर लिखा है। कंगना ने अपने ओपेन लेटर से हर किसी को जवाब दिया है।

कंगना ने अपने ओपन लेटर में जाहिर किया है कि उनकी लड़ाई व्‍यक्तिगत नहीं विचारों की है। कंगना ने ओपन लेटर के जरिए बताया कि उन्‍हें सैफ का ओपन लेटर पढ़कर से काफी दुख पहुंचा है। उन्‍हें इसबार उतना ही बुरा लगा जितना करण जौहर के ब्लॉग को पढ़कर लगा था।

यह भी पढ़ें: अर्जुन और अनिल नहीं हैं मुबारकां के लीड एक्‍टर

कंगना ने सैफ के जेनेटिक वाली बात पर जवाब देते हुए लिखा है कि अगर जेनेटिक के हिसाब से ही चीजें होती तो शायद वह आज एक किसान होती, न कि एक्‍ट्रेस।

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा है कि ‘एक्सेलेंसी एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में नहीं जा सकती है। अगर हम अपने हुनर को अपने बच्चों में दे पाते तो शायद हमारे पास एक से ज्यादा आइनस्टाइन, द विंची, शेक्सपियर, विवेकानंद, स्फीफेंस हॉकिन्स जैसे महान लोग होते।’

 

 

 

LIVE TV