और भी भायनक हुआ ‘फैनी तूफान’, कई किमी प्रति घंटे पहुंची हवा की रफ्तार

भीषण चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ओडिशा के तट की ओर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ ही देर में ओडिशा के तट से टकरा सकता है.

फैनी तूफान

मौसम विभाग का अनुमान है कि जिस वक्त यह तूफान ओडिशा की जमीन से टकराएगा उस वक्त चलने वाली हवाओं की रफ्तार 170 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी, जो कभी हवा के झोंकों में 200 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच जाएगी.

चक्रवात तूफान की वजह से ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. साथ ही लोगों को आज घरों में रहने की सलाह दी गई है. फानी तूफान के ओडिशा तट पर पुरी के पास सुबह में दस्तक देने के आसार हैं.

फानी तूफान को इसलिए भीषण माना जा रहा है क्योंकि हाई टाइड के वक्त समंदर का स्तर पूर्वी तट के लिए आमतौर पर 7 मीटर तक ऊपर चढ़ जाता है. ऐसे में अति भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से समंदर की लहरों में डेढ़ मीटर का और ज्यादा उछाल आने का अंदेशा है.

गोवा के इस गाँव को न देखा , तो क्या देखा !

कहा जा सकता है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कोस्टल इलाकों में समंदर का पानी ढाई से तीन मंजिल तक ऊपर चला जाएगा. इसका सीधा मतलब यह है कि जो निचले इलाके हैं उनमें समंदर का पानी भर जाएगा. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ओडिशा के खुरदा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और समंदर के आस-पास पानी को रोकने के इंतजाम भी किए हैं.

बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी, गोपालपुर और चंदबली के तट से टकराएगा. मौसम विभाग सूत्रों की मानें को फानी तूफान का असर करीब 15 जिलों पर पड़ सकता है.

 

LIVE TV