ओवैसी बोले-पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर जाना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने का विरोध किया है। ओवैसी ने कहा है कि बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम का शामिल होना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अगस्त को अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। यहां पर वह राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कई लोगों को न्योता दिया है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से अयोध्या में मेहमानों की संख्या 200 सीमित रखी गई है। प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे की सारी तैयारियां की जा रही है। इस बाबत पीएमओ को पूरा प्लान सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए नियम कायदे हैं, हमें मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने को लेकर मनाही है। अगर आप यह नियम कायदे बना रहे हैं क्योंकि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है तो फिर पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या क्यों जा रहे हैं? क्या पांच तारीख को कोरोना खत्म हो जाएगा। क्या यह तार्किक सवाल नहीं है? हमें पता है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। मंदिर का निर्माण कीजिए हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी को देश के पीएम होने के नाते प्राथमिकताओं का आभास नहीं होना चाहिए? ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी और कोरोना के बीच बातचीत हुई है कि कोरोना आयोध्या नहीं आएगा।

LIVE TV