ओवैसी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- इंसाफ के लिए लड़ना…

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है. शुक्रवार को ओवैसी ने कहा कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीटें जीतकर, हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे, तो ऐसा नहीं हो सकेगा. प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा. मुसलमानों के इंसाफ के लिए लड़ेगा.”

AIMIM नेता ओवैसी ने मक्का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें’’

हैदराबाद से 2004 से लगातार जीतते रहे हैं ओवैसी
AIMIM चीफ ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. ओवैसी इस सीट पर 2004 से लगातार जीतते आ रहे हैं. ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया.

जानिए त्वचा और बालों की सुंदरता बनाए रखने के ये आसान टिप्स

2014 में ओवैसी 5,13,868 वोट पाकर चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 2,02,454 वोटों के अंतर से हराया था. हैदराबाद सीट परपंरागत रूप से एआईएमआईएम का गढ़ रहा है, जिसने अल्पसंख्यक बहुल इस निर्वाचन क्षेत्र में 1984 से अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है.

इस सीट पर उनसे पहले पार्टी के पूर्व प्रमुख एवं असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी लगातार छह बार निर्वाचित हुए थे।

LIVE TV