इस साल ओले, बारिश और कोहरे से होगा नए साल का स्वागत

राजधानी समेत देश के कुछ अन्य हिस्सों में भीषण ठंड है। पूरे उत्तर भारत को ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा रहेगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में शीत लहर, बारिश और ओले पड़ने की भी पूरी उम्मीद है।

ओले, बारिश और कोहरे

उधर दिल्ली में शुक्रवार की रात इस मौसम में सबसे ठंडी रही। आया नगर इलाका 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन के तापमान में भी कोई बड़ा उलटफेर नहीं होगा।

अगले दो-तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान , यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम और ओडिशा में मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।

अगले पांच दिन के पूर्वानुमान के आधार पर इस महीने का अधिकतम औसत तापमान 19.15 डिग्री रह सकता है। ऐसा हुआ तो 1901 के बाद यह दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर होगा। 1997, 1998, 2003 और 2014 में भी सर्दी का ऐसा दौर चला था। यूपी के लखनऊ में पारा 7.7 डिग्री रहा।

दिल्ली-एनसीआर की हवा प्रदूषित, सूचकांक गंभीर स्तर के नजदीक
राजधानी में जैसे ही हवा का स्तर कम होता है वैसे ही प्रदूषण की समास्या बढ़ने लगती है। राजधानी के साथ-साथ आस-पास के इलकों की भी हवा बेहद खराब हो चुकी है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 मापा गया।

गाजियाबाद का सूचकांक 384, नोएडा का 396, ग्रेटर नोएडा का 382, गुरुग्राम का 292 व फरीदाबाद का 392 था। शनिवार व रविवार को इसमें बढ़ोत्तरी होने का अंदेशा है। 28 दिसंबर की रात इसके गंभीर स्तर पहुंचने का अनुमान है। अगले दिन भी हालात नहीं बदलेंगे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक हवाओं की चाल में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे हवा गंभीर स्तर तक प्रदूषित हो सकती है। प्रदूषण स्तर में 31 दिसंबर की बारिश के बाद कमी आने की उम्मीद है।

आज का राशिफल, 28 दिसंबर 2019, दिन- शनिवार

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिम है। वहीं, सतह पर चलने वाली हवाओं की चाल दस किमी से नीचे है जबकि मिक्सिंग हाइट भी कम है। इससे दिल्ली-एनसीआर का स्थानीय प्रदूषण यहां की आबोहवा में ठहर गया है।

21 ट्रेनें लेट
रेलवे के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली आने-जाने वाली 21 ट्रेनें दो से छह घंटे की देरी से चलीं। इनमें अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम, महाबोधि एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, गोरखधाम, कालिंदी, ब्रह्मपुत्र, वैशाली, रीवा, पूर्वा एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

LIVE TV