ओला के सेक्सिस्ट विज्ञापन की हुई किरकिरी

Ola_Cabs_Logoएजेंसी/ नई दिल्ली : गर्लफ्रेंड को डेट करने से ओला कैब सर्विस को सस्ता बताने वाले एक यू ट्यूब विज्ञापन को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद लोकप्रिय कैब सर्विस ओला ने इस विज्ञापन को वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि इस विज्ञापन का टाइटल एक्सपेंसिव टू टेक गर्लफ्रेेंड आउट आॅन ए डेट को वापस ले लिया गया है। पिछले सप्ताह ओला ने विज्ञापन जारी कर दिया गया था।

सोश्यल मीडिया पर इस विज्ञापन को बड़ा गंभीर माना गया। इसे सेक्सिस्ट और महिलाओं को अपमानित करने वाला कहा गया। लोगों द्वारा ट्विटर पर इसकी आलोचना की गई। ओला ने अपना विज्ञापन यू ट्यूब से वापस ले लिया। इस विज्ञापन का टाइटल टू टेक गर्लफ्रेंड आउट आॅन ए डेट टाइटल था।

ओला के आॅफिशियल यू ट्यूब चैनल पर बीते सप्ताह ही इसे अपलोड किया गया था। दरअसल इस सेवा को माइक्रो के अंतर्गत जारी किया गया था। इस सेवा में लोग 6 रूपए प्रतिकिलोमीटर के अनुसार सफर कर सकते हैं।

LIVE TV