प्रणव तिवारी, संजय खर्ब ओला के उपाध्यक्ष नियुक्त

ओलाबेंगलुरू। परिवहन सेवा देने वाली मोबाइल ऐप ओला ने पूर्व- गूगलर प्रणव तिवारी को वाइस प्रेजीडेन्ट ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में और संजय खर्ब वाइस प्रेजीडेन्ट ऑफ इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्च र नियुक्त किया है। वे साईट ऑपरेबिलिटी, कॉम्पलियान्स और डेटा सिस्टम्स सहित ओला के टेकनोलोजी इन्फ्रास्ट्रक्चर की क्षमता बढ़ाने में योगदान देंगे।

ओला के सीटीओ और सह-संस्थापक अंकित भाटी ने कहा, “ओला अपनी टीम में विश्वस्तरीय प्रतिभा को शामिल करके हमेशा से टेक्नोलोजी में निवेश करती रही है तथा अपनी आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रही है।

प्रणव और संजय दोनों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और ओला को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने में योगदान देगी। इन दोनों के पास बड़े टेक्नोलोजी कारोबारों का व्यापक अनुभव है और वे ओला को इनोवेटिव समाधान उपलब्ध कराते रहने में सक्षम बनाएंगे, जिनके द्वारा देश की परिवहन संबंधी विभिन्न जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।”

प्रणव तिवारी ओला के फुलफिलमेन्ट स्टैक एवं अलॉटमेन्ट प्लेटफॉर्म के विकास के लिए ओला के इंजीनियरों की टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम उपभोक्ताओं और ड्राइवर साझेदारों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए सप्लाई चेन (आपूर्ति श्रृंखला) के साथ मिलकर काम करेगी और ऐसे समाधान उपलब्ध कराएगी ताकि प्लेटफॉर्म पर वाहनों का सर्वश्रेष्ठ सम्भव इस्तेमाल किया जा सके, रूट्स के विचलन को कम किया जा सके तथा उपभोक्ताओं के साथ ड्राइवरों की मिलान प्रक्रिया में सुधार लाया जा सके।

LIVE TV