विश्व के सबसे ताकतवर देश को है पानी से खतरा, डर के मारे खाली हुआ एक शहर

ओरविल डैमवॉशिंगटन : अमेरिका के सबसे ऊंचे ओरविल डैम से पानी ओवरफ्लो होने के कारण कैलिफोर्निया का यूबा शहर भयंकर खतरे में है. प्रशासन की ओर से शहर को खाली कराने के आदेश दे दिए गए है. सबसे खास बात ये है कि इस त्रास्दी से भारतीय मूल के करीब 13 फीसदी सिख भी प्रभावित होंगे. इस शहर में कई गुरूद्वारे भी है.

उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित युबा सिटी में बना ओरविल डैम अमेरिका का सबसे ऊंचा डैम है. इस डैम को बिजली उत्पादन के लिए बनाया गया था. इस डैम की ऊंचाई करीब 800 फीट है. इस डैम के काम की शुरुआत 1961 में हुई और 4 मई, 1968 को बनकर तैयार हुआ. ये डैम कैलिफोर्निया डिपार्मेंट ऑफ वॉटर रीसोर्सेस के तहत आता है.

खबरों के मुताबिक, ओरविल डैम में एक बड़ा छेद हो गया है. जिसके बाद ये डैम कभी भी टूट सकता है. प्रशासन के ओर से आस पास के इलाकों से करीब दो लाख लोगों को हटाया जा रहा है. ये सभी लोग वहां के रिहायशी हैं.

हालांकि ये समस्या अभी भी गंभीर बनी हुई है की, अगर इस डैम से पानी के ओवरफ्लो और रिसाव को नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

LIVE TV