Update : चांडी का केरल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

ओमन चांडीतिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद शुक्रवार को ओमन चांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। चांडी ने राज्य के राज्यपाल पी. सतशिवम को अपना इस्तीफा सौंपा।

ओमन चांडी ने स्वीकारा जनादेश

गुरुवार को हुई मतगणना में 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने 91 सीटों पर जीत दर्ज कराई।

चांडी ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी कर मई 2011 में सत्ता में आने के बाद लोगों से मिले साथ व समर्थन के लिए उनका आभार जताया।

ओमन चांडी ने कहा, “हम कभी लोगों को दोष नहीं देंगे। हम अपनी उपलब्धियों से लोगों को खुश नहीं कर पाए। मैं अब नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि उन्होंने जिन विकास परियोजनाओं को शुरू किया और जो अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं, वो तेजी से पूरी होंगी।”

LIVE TV