ट्रंप पर ओबामा ने पहली बार खोले अपने कार्ड

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पहली बार टिप्पणी करते हुए मीडिया से अपील की कि वह अमेरिकी अरबपति के पूर्व के बयानों तथा रुख पर ध्यान दे और इसे परखे।

ओबामा

ओबामा की म‍ीडिया को सलाह

ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह हमारे लिए जरूरी है कि हम उनके पूर्व के बयानों को गंभीरता से लें। मैं सिर्फ इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम गंभीर समय के दौर से गुजर रहे हैं और यह वास्तव में एक संजीदा काम है।”

यह पहली बार नहीं है कि जब बराक ने अमेरिकी मीडिया से ‘तमाशा व सर्कस’ से बचने का आग्रह किया है, लेकिन साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को ओबामा ने सीधे तौर पर ट्रंप पर हमले किए।

उन्होंने कहा, “यह मनोरंजन नहीं है और न ही कोई रियलिटी शो। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की स्पर्धा है।”ट्रंप की सार्वजनिक जिंदगी पर टिप्पणी करते हुए ओबामा ने कहा कि ट्रंप क्या करते हैं और क्या कहते हैं, इसकी सावधानी से जांच होनी चाहिए। साथ ही अन्य दावेदारों के बयान और रवैये को भी परखा जाना चाहिए।

ओबामा ने कहा, “यदि वे अंतर्राष्ट्रीय मामलों को लेकर ऐसा रुख अपनाते हैं, जिससे युद्ध के हालात उत्पन्न हो सकते हैं या दूसरे देशों के साथ हमारे संबंधों को खराब करते हैं अथवा वित्तीय प्रणाली जोखिम में पड़ सकती है तो इनके बारे में रिपोर्ट करने की आवश्यकता है।”

LIVE TV