ओडिशा : अस्पताल अग्निकांड में मृतकों की संख्या 25 हुई

ओडिशाभुवनेश्वर| ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के निजी अस्पताल एसयूएम में पिछले दिनों लगी आग में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 25 हो गई। दो घायलों ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया और दो अन्य की शुक्रवार को मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि पुरी जिले की भंडारीकुडा गांव की अन्नपूर्णा समंतराय की एएमआरआई अस्पताल में मौत हो गई और खुर्दा के शेख कुर्बान का एससीबी मेडिकल कॉलेज में इलाज की दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

गुरुवार रात भुवनेश्वर के विश्वनाथ बेहेरा और पुरी के बलिपदा की रश्मिता स्वैन की भी मौत हो गई। इससे पहले भी दो अन्य घायलों की मौत हो गई थी।

हादसे वाले दिन 19 लोगों की मौत हुई थी।

एसयूएम अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में सोमवार को लगी आग के बाद 106 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

भुवनेश्वर-कटक आयुक्तालय पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल के चार अधिकारियों और गुरुवार को अस्पताल के मालिक मनोज नायक को गिरफ्तार किया और उन्हें दो दिन की रिमांड पर लेने में सफलता पाई।

मारे गए लोगों के परिजनों को 12 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। इसमें पांच लाख रुपये अस्पताल की तरफ से और पांच लाख रुपये राज्य सरकार देगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

LIVE TV