ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,219 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 1,09,780

 कोरोना संक्रमण का वायरस पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. आलम यह हो गया है कि हर दिन 75 हजार से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,219 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,09,780 हो गया. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से  ग्यारह मरीजों की मृत्यु हो गई. इस वजह से राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 514 पर पहुंच गया है.

ओडिशा स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया है कि जयादातर नए केस खुर्दा से सामने आए हैं, जहां 731 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद कटक से चार सौ, पुरी से 217 और बालेश्वर से 194 नए केस सामने आए हैं. 9 जिलों से सौ से ज्यादा केस सामने आए हैं. अफसर ने आगे बोला कि गंजाम में 3, खुर्द में 2, बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिलों में 1-1 संक्रमितों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बोला है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 28,443 मरीजों का इलाज चल रहा है. 80,770 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

बता दें की बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक व्योमकेश रे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक तेरह विधायक इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. चंदबली के विधायक ने फेसबुक के माध्यम से अपने इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा नहीं कर पाने को लेकर दुख जाहिर किया है.

LIVE TV