ऑस्ट्रेलिया के बच्चे अब पढ़ेंगे हिंदी लैंग्वेज

ऑस्ट्रेलिया सरकारमेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए वहां के छात्रों को अब हिंदी भाषा पढ़ने का मौका दिया है। यहां की सरकार ने प्री-स्कूल या प्राइमरी के छात्रों को हिंदी समेत अन्य भाषा सिखाने के मकसद से एक ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की है। इस ऑनलाइन प्रोग्राम का नाम ‘अर्ली लर्निंग लैंग्वेजेज ऑस्ट्रेलिया (ईएलएलए)’ रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस प्रोग्राम की मदद से छात्र और उनके टीचर्स को नई भाषा सीखने का मौका मिलेगा।

शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री साइमन बर्मिंगम के मुताबिक, सरकार प्रोग्राम में विस्तार करेगी ताकि 2017 तक प्री-स्कूल के छात्रों को इतालवी और स्पैनिश भाषा सीखने का मौका मिल सके। 2018 तक छात्र इस प्रोग्राम की मदद से हिंदी और आधुनिक ग्रीक भाष सीख सकेंगे।

बर्मिंगम ने कहा, ‘हम ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड में रहते हैं। ऐसे में हमारे आर्थिक परिवर्तन से नए अवसर पैदा होते हैं, जिसका लाभ उठाने के लिए हमारे बच्चों को इस तरह के लैंग्वेज ऐप से मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘यह देखना काफी उत्साहजनक है कि तीन में से हर दो बच्चा एशियाई भाषा चीनी और जापानी पढ़ रहा है। मंत्री ने कहा कि मौजूदा 8,540 छात्रों में 32 फीसदी चीनी पढ़ रहे हैं, 29 फीसदी जापानी, 24 फीसदी फ्रेंच, 13 फीसदी इंडोनेशियाई भाषा और 2 फीसदी अरबी पढ़ रहे हैं।

बर्मिंगम ने कहा, ‘बच्चों को एक ऐसी भाषा में गिनती करते हुए और गाते हुए, जो उनकी भाषा नहीं है, देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप कितना सफल है। यही कारण है कि बच्चों, शिक्षाविदों और लोगों की ओर से पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है।’

LIVE TV