ऑस्ट्रेलिया के आईएस आतंकवादी की हवाई हमले में मौत

कैनबरा| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए लड़ाकों की भर्ती करने वाला ऑस्ट्रेलिया का सबसे वांछित शख्स अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया है। ऑस्ट्रेलिया के अटार्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने गुरुवार को घोषणा कर बताया कि नील प्रकाश आईएस के लिए सबसे प्रमुख भर्ती करने वाला शख्स था। ऑस्ट्रेलिया में आईएस की बढ़ती घटनाओं ने वहां की जनता व प्रशासन में चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

ऑस्ट्रेलिया में आईएस

ऑस्ट्रेलिया में आईएस

जॉर्ज ने स्काई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “यह वह व्यक्ति है जिसने ऑस्ट्रेलिया के भीतर घरेलू आतंकवादी हमलों को सबसे अधिक बढ़ावा दिया।”नील की इराक के मोसुल में 29 अप्रैल को मौत हुई है। यह अपने देश में हमला करने की कई योजनाओं में संलिप्त पाया गया था।

प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने स्काई न्यूज से कहा कि प्रकाश कई दिनों से निशाने पर था। उन्होंने अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर वह आईएस से जुड़ते हैं तो उनका भी यही हश्र होगा।

अटार्नी जनरल ने सीरिया में 22 अप्रैल को एक हवाई हमले में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत की भी घोषणा की। शादि जबर खलील मोहम्मद नामक यह शख्स भी आईएस के लिए विदेशी लड़ाकों की भर्ती करता था।

उल्‍लेखनीय है कि आईएसआईएस जिहादी सुन्नी लड़ाकों का संगठन माना जाता है जो इराक के शिया बहुसंख्यकों को खत्म कर देना चाहते हैं। आईएसआईएस का पूरा नाम इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया है।  जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि  आईएसआईएस इराक और सीरिया में सुन्नी इस्लामिक राज की स्थापना करना चाहता है।इस समय पूरी दुनिया में आईएआईएस का खाैफ देखा जा रहा है। रूस और अमेरिका आईएस की कमर तोड़़ने में लगे है। लेकिन अभी भी इस आतंकी संगठन को खत्‍म करना एक चुनौती बना हुआ है।

LIVE TV