ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रनआउट पर छिड़ा विवाद,वॉर्न ने कहा- मैं आउट देता

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के रनआउट को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। थर्ड अंपायर के फैसले से कई दिग्गज हैरान हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका मानना है कि टिम पेन आउट थे। ऐसे में आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन के बीच रन लेते समय सही तालमेल नहीं बैठ सका। इसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बाल-बाल आउट होते हुए बच गए। पेन तेजी से रन लेने के लिए दौड़े लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दी।

इसके बाद मैदानी अंपायर ने फैसले के लिए थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया। ऐसा लग रहा था कि पेन क्रीज से बाहर हैं। इस रनआउट को लंबे समय तक बड़ी स्क्रीन पर देखा गया। काफी देर तक देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पेन को नॉट-आउट करार दिया।
थर्ड अंपायर के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न ने भी सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत ज्यादा हैरान हूं कि इस रन-आउट रीव्यू में टिम पेन बच गए! मुझे लगता है कि उनके बल्ले का कोई भी हिस्सा लाइन के अंदर नहीं था। मेरे नजरिए में तो ये आउट था।’

बता दें कि पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया। भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे।

LIVE TV