ऑर्गेनाइजर्स ने कहा-चीन के सबसे बड़े एयरशो को दक्षिणी शहर जूहाई में कोरोना संकट के कारण किया रद्द

इस साल कोरोना (Coronavirus) संकट के कारण कई बड़े आयोजन रद कर दिए गए हैं। कोरोना (COVID-19) प्रकोप के चलते चीन (China) के सबसे बड़े एयरशो को भी रद कर दिया गया है। ऑर्गेनाइजर्स ने बुधवार को कहा कि चीन के सबसे बड़े एयरशो को जूहाई के दक्षिणी शहर में कोरोना संकट के कारण रद्द कर दिया गया है।

आयोजक ने एक बयान में कहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन अब 2022 में किया जाएगा। बता दें कि द्विवार्षिक चीन अंतरर्राष्ट्रीय विमानन और एयरोस्पेस प्रदर्शनी द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कई कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका

गौरतलब है कि दुनियाभर की अब तक दो करोड़ 75 लाख से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है जबकि आठ लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका (America) है। यहां अभी तक 63 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1.89 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 43 लाख से ज्यादा मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और 70 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व में अभी तक कोरोना संक्रमण के 2,75,83,796 मामले सामने आ चुके हैं और 8,97,671 लोगों की मृत्यु दर्ज की जा चुकी है।

चीन से हुई थी कोरोना की शुरूआत

बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। यहां पिछले साल दिसंबर महीने में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, इसके बाद यह पूरे विश्व में फैलता गया और अब करीब 200 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।

LIVE TV