ऑफ शोल्डर आउटफिट्स में ऐसे दिखें ट्रेंडी, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

आजकल स्ट्रैपलेस और ऑफ शोल्डर आउटफिट्स ट्रेंड में हैं। लेकिन इसे कैसे कैरी किया जाए, यह कई लोगों को नहीं मालूम होता। ऐसे आउटफिट पहनकर आकर्षक कैसे दिखा जाए, आज हम आपको बता रहे हैं। स्ट्रैपलेस या ऑफ शोल्डर आउटफिट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं लेकिन किसी भी ट्रेंड को तभी फॉलो करें, जब आप उसमें कंफर्टेबल हों, वर्ना पार्टी में आप अपनी ड्रेस को ही संभालती रह जाएंगी। अगर आप स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रही हैं तो नीचे दी गई कुछ बातों का खयाल ज़रूर रखें।

ऑफ शोल्डर आउटफिट्स

  • सिलिकॉन स्ट्रिप सिलिकॉन रबर स्ट्रिप त्वचा से चिपकी रहती है। ड्रेस के अंदर कप के ऊपर की तरफ लाइनिंग में इसे लगाया जाता है। इससे ड्रेस बार-बार नीचे नहीं खिसकती।
  • हो सही फिटिंग फिटिंग पर खास ध्यान दें। अगर आपकी बॉडी पर यह पूरी तरह फिट होगी तो इसके गिरने के चांसेज़ बहुत कम हो जाएंगे। वहीं इसी के साथ अच्छी फिटिंग से ड्रेस का लुक भी परफेक्ट आएगा।

करें इसका इस्तेमाल

ऐसी ड्रेसेज़ पर डबल साइडेड टेप यूज़ करें। जिसका एक हिस्सा कप के ऊपर की तरफ ड्रेस पर और दूसरा स्किन पर लगता है। स्किन पर टेप लगाने से पहले त्वचा को साफ कर लें, वर्ना मॉयस्चराइज़र लगी स्किन पर टेप ज़्यादा देर तक नहीं चिपकता। इसके लिए ऐसा टेप चुनें, जो स्किन फ्रेंड्ली हो ताकि त्वचा पर रैशेज़ न पडें।

ध्यान रखें ये बात

इस तरह की ड्रेसेज को चुनते समय सही कलर कॉ‍मिबेनशन का चयन भी बेहद जरूरी है। वैसे, इन ड्रेसेज में तमाम कलर्स ट्राई किए जा सकते हैं। यह ड्रेस पेस्टल शेड्स और ब्राइट कलर्स, दोनों में ही बहुत अच्छी लगती है। इस ड्रेस को दो कलर्स यानी ऑम्ब्रे स्टाइल में भी पहना जा सकता है। ब्राइट कलर्स में अच्छे प्रिंट्स के साथ भी ये ड्रेसेज बहुत खिलती हैं। अगर फुल लेंथ ड्रेस का चयन कर रही हैं तो उसके साथ स्टिलेटोस बेहद अच्छे लगते हैं। मिड लेंथ में वेजेज अच्छे लगते हैं।

LIVE TV