अब ऑनलाइन नहीं बस इस एप से चुटकियों में बुक कर सकेंगे बस का टिकट

बस का टिकट बुक करना है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। टिकट बुकिंग के लिए लोगों को अब एप की मदद लेनी होगी। उत्तराखंड रोडवेज निगम अपना एप तैयार करवा रहा है। स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इस एप से बसों का विवरण और टिकट बुक करेंगे।

ऑनलाइन

अभी तक बसों में ऑनलाइन सीट बुक करने के लिए विभाग की वेबसाइट (यूटीसी.यूके.जीओवी.इन) का सहारा लेना पड़ता है। इसके अलावा दो साल पहले जो एप बनाया था, उसमें तकनीकी खामी के चलते टिकट बुक नहीं हो पा रहे थे। जिसकी वजह से एप एक माह में बंद कर दिया था। अब परिवहन निगम नया मोबाइल एप तैयार करवा रहा है। टिकट बुकिंग के लिए लोगों को एप की मदद लेनी होगी। मार्च तक एप लांच होने की संभावना है। करीब 1400 बसों को एप से जोड़ा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई में लगेंगे ठुमके, बस नहीं कर पाएंगे ये ख्वाहिश पूरी

मोबाइल में एप डाउन लोड होने के बाद यात्री को रोडवेज की बस में सीट बुक कराने में आसानी होगी। इस एप पर जाते ही रोडवेज की सभी बसों का विवरण और समय दिखाई देगा। कौन सी बस कहां से चलेगी और कहां तक जाएगी, यह सारी जानकारी नए एप के जरिये यात्रियों को मिलेगी।

नए एप में जगह और टाइम सेलेक्ट करने के बाद यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के साथ ही मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इसमें प्रदेश की सभी बसों का विवरण डाला जाएगा। साधारण बसों के साथ ही वॉल्वो और वातानुकूलित बसों की पूरी जानकारी भी एप में होगी।

LIVE TV