ऑनलाइन स्टार्टअप से सस्ता होगा विदेशी मरीजों का भारत में इलाज

नई दिल्ली| भारत में सस्ते व बेहतर इलाज के लिए विदेशी मरीज बड़ी संख्या में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया कराने में मदद के लिए कई सारे ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू हुए हैं।

ऐसे ही एक मेडिकल टूरिज्म स्टार्टअप ‘प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम’ विदेशी मेडिकल पर्यटकों को एक ही स्थान पर सभी किस्म के समाधान मुहैया कराता है। इस स्टार्टअप की शुरुआत 9 साल पहले हुई थी।

प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुरव राने ने बताया, “हमारे यहां दुनियाभर से मरीज आते हैं, लेकिन अफ्रीका, खाड़ी देशों और कॉमनवेल्थ देशों से आनेवाले मरीजों की संख्या करीब 30 फीसदी है।”

ऑनलाइन स्टार्टअप

ऑनलाइन स्टार्टअप हुए है शुरू

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “भारत में मेडिकल पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में कई विकल्प उपलब्ध हैं। प्राथमिक रूप से ज्यादातर पर्यटक कॉस्मेटिक सर्जरी, कूल्हे व टखना बदलवाने, दांतों से जुड़ी सर्जरी और बांझपन के उपचार के लिए आते हैं।”

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ग्रांट थोर्नटन द्वारा जारी श्वेतपत्र के मुताबिक, साल 2020 तक भारत में मेडिकल पर्यटन का बाजार 8 अरब डॉलर का होगा जो वर्तमान में 3 अरब डॉलर का है।

सईद साबेर हाल में घुटनों की सर्जनी कराने मि से भारत आए हैं। उन्होंने बताया, “मेरे देश में इस उपचार का खर्च काफी अधिक है और विकल्प काफी कम है। इसलिए मैंने भारत में इलाज के लिए इंटरनेट पर छानबीन की प्लानमाईमेडिकलट्रिपडॉटकॉम की मदद से मुझे भारत में कई अस्पतालों के बारे में पता चला व इस एप की मदद से ही कई जरूरी प्रक्रियाएं कम से कम समय में निपट गईं।”

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियाहेल्थकेयरटूरिज्मडॉटकॉम का उद्घाटन किया था। यह सरकार द्वारा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के कदम के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत वेबसाइट पर 93 शीर्ष अस्पताल, 30 आयुर्वेदिक व प्राकृतिक उपचार केंद्र और एक विशेष श्रेणी का केंद्र उपलब्ध है।

मेडीकनेक्टइंडिया के उप दलप्रमुख शालिनी ने आईएएनएस को बताया, “भारत में इलाज सस्ता होने के कारण ज्यादातर विदेशी यहां आते हैं। मेट्रो शहरों में सबसे अच्छे डॉक्टरों के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है।”

एक दूसरे ऑनलाइन वेबसाइट मेडीकनेक्टइंडिया पर आईवीएफ, रोबोटिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी संबंधी डील उपलब्ध है। मेडीकनेक्टइंडिया को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए लगातार दो सालों तक राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

LIVE TV