ऑनलाइन सेक्स रिंग के घेरे में 1000 लोग, घिनौने खुलासे के बाद डीजीपी खुद कर रहे मामले की निगरानी

केरल से बीते दिनों पत्नियों की अदला-बदली का घिनौना खेल उजागर हुआ। इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी औऱ उनकी हरकतों की जांच के बाद कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई। राज्य के कई हाईप्रोफाइल लोगों के भी इससे जुड़े होने का शक है।

मीडिया रिपोर्टस में केरल पुलिस के अनुसार बताया गया कि ऑनलाइन सेक्स रिंग में 1000 से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए थे। यौन शोषण के इस धंधे में पैसों के लेन-देन की भी आशंका है। केरल पुलिस ने 9 जनवरी को इस गिरोह का पर्दाफाश किया था इस पूरे मामले का खुलासा उस दौरान हुआ था जब एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में जाकर शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति सेक्स ग्रुप के लिए बाध्य करता है और वह बीते साढ़े तीन साल से इसी से पैसे कमा रहा है।

केरल डीजीपी अनिल कांत खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में इस सेक्स ट्रेड की जांच की जाए और किसी को भी बख्शा न जाए। पुलिस की साइबर सेल भी उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है।

LIVE TV