ऑनलाइन रिटर्न फाइल करना होगा अब आसान, एक ही दिन में मिलेगा आयकर रिफंड

अगले साल से आपको आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद सरकार से टैक्स रिफंड लेने के लिए 63 दिन का इंतजार नहीं करना होगा। रिटर्न भरने के महज एक दिन से भी कम समय में रिफंड आपके खाते में जमा हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने बुधवार को अगली पीढ़ी का एडवांस आयकर रिटर्न फाइलिंग सिस्टम तैयार करने की मंजूरी दे दी। करीब 4241.97 करोड़ रुपये में समन्वित ई फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर 2.0 सिस्टम को तैयार करने की जिम्मेदारी आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस को सौंपी गई है।
tax_return_online

नए आयकर रिटर्न फाइलिंग सिस्टम को लागू करने का निर्णय बुधवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने वाली यह परियोजना महज 18 महीने में पूरी हो जाएगी, जिसका उसके बाद तीन महीने तक वैकल्पिक तौर पर परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बोली प्रक्रिया के बाद इस परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी इंफोसिस कंपनी को दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे आयकरदाताओं को जहां एक ही दिन में रिफंड मिलने लगेगा, वहीं सरकार पर भी रिफंड में देरी के कारण लगने वाले ब्याज का बोझ कम होगा।

आयकर की प्री-फाइलिंग की मिलेगी छूट

नए सिस्टम में आयकर रिटर्न की प्री-फाइलिंग की भी व्यवस्था की गई है। मंत्रिमंडल ने चालू वित्त वर्ष में लागू सीपीसी आईटीआर 1.0 परियोजना के लिए भी 1,482.44 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।

LIVE TV