माँ जैसा बनने की हर लड़की की ख्वाहिश पूरी करेगी ये वेबसाइट

नई दिल्ली। ऑनलाइन फैशन वेबसाइट ‘फैबेले’ ने मांओं के लिए ‘ग्रेसियस मॉम’ नाम से एक अभियान शुरू किया है। मदर्स डे (मातृ दिवस) का महत्व बताने के लिए इसे शुरू किया गया है। यह अभियान रविवार तक चलेगा। यदि आप 1,000 रुपये या इससे अधिक की खरीदारी करते हैं तो आप नि:शुल्क स्कार्फ और कार्ड पा सकते हैं, जिसे आप अपनी मां को तोहफे में दे सकते हैं।

ऑनलाइन फैशन वेबसाइट

ऑनलाइन फैशन वेबसाइट की पहल 

वेबसाइट के पृष्ठ पर खरीदारी पूरी करने के बाद ग्राहक को इस अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और वे यहीं अपने पते के साथ अपनी मां के लिए संदेश भी लिख सकते हैं।

कई छोटी लड़कियां अपनी मां को फेस पर मेकअप करते, ड्रेस अप करते देखती हैं, वे भी वैसा ही फैशन स्‍टाइल खुद पर अपलाई करने के लिए अपनी मां से डिमांड करती हैं। इसलिए उनकी माँ ही उनकी फैशन आइकन बन जाती हैं।

‘फैबेले’ की सह संस्थापक तन्वी मलिक ने अपने बयान में कहा, “यह अभियान मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मां हमेशा से ही अपने बच्चों के लिए फैशन आइकन रही है और मां के लिए इससे बेहतर तोहफा क्या हो सकता है। ‘ग्रेसियस मॉम’ फैबेले का एक प्रयास है, जिसके तहत ग्राहक एक छोटे से संदेश के रूप में अपनी मां को सर्वश्रेष्ठ तोहफा दे सकते हैं।”

 

LIVE TV