बंद होगी कॉलेजों की वसूली, ऑनलाइन मिलेंगे प्रवेश पत्र!

ऑनलाइन प्रवेश पत्रलखनऊ। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इस बार सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अब तक यूनिवर्सिटी की ओर से कॉलेज को प्रवेश पत्र जारी किए जाते थे। इसके बाद कॉलेज अपने स्तर से स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र देता था। ऐसे में कई कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र देने में अपनी मनमानी करते थे। इस संबंध में स्टूडेंट्स ने भी शिकायत की थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।

परीक्षा विभाग ने यह प्रपोजल तैयार किया है, जिसे अगली परीक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। मंजूरी के बाद 6 दिसंबर से होने वाली परीक्षा में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

साल बचाने के लिए भरते थे जुर्माना

प्रवेश पत्र जारी करने में कॉलेज स्टूडेंट्स से जुर्माने के नाम पर वसूली करते हैं। कॉलेजों में काफी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जिनकी अटेंडेंस कम होती है। ऐसे में कॉलेज यह सूचना यूनिवर्सिटी को देने बजाए स्टूडेंट्स पर जुर्माना लगा देते हैं, जबकि नियम के मुताबिक उन्हें परीक्षा से बाहर कर देना चाहिए। वहीं स्टूडेंट्स भी जुर्माने की राशि जमा कर देते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स से वसूली की जाती है।

मानकों के तहत ही जारी होंगे प्रवेश पत्र

परीक्षा नियंत्रक जेपी पांडेय ने बताया कि यूनिवर्सिटी से प्रवेश पत्र मिलने का मतलब ये नहीं है कि सभी परीक्षा में बैठ जाएंगे। कॉलेजों से सभी स्टूडेंट्स की अटेंडेंस का ब्योरा मांगा गया है। इसमें जो भी अटेंडेंस के मानकों को पूरा करेंगे, उनके ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी अटेंडेंस कम होगी उनका प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं किया जाएगा। ऐसे में वह स्वत: परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। इससे परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

LIVE TV