ऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक युवक से लूट लिए गए 14 लाख, हुआ ठगी का शिकार !

दफ़्तर में बैठे हों या घर में मोबाइल पर तरह-तरह के ऑफर वाले कॉल और मैसेज आते ही हैं. इनकी मात्रा इतनी ज़्यादा होती है आपको लगता है जैसे आप इग्नोर करते हैं, सब करते होंगे. लेकिन ऐसा है नहीं. हज़ारों में एक फंस ही जाता है. और इसी एक के बारे में यहां बताने जा रहे हैं आपको. The New Indian Express में हैदराबाद से एक ख़बर आई है.

कौन है ये एक और क्या हुआ इसके साथ?-

अकेलापन दूर करने के लिए इंटरनेट पर अनगिनत वेबसाइट हैं. किस्म-किस्म से लोग आपका अकेलापन दूर करने का दावा करते हैं इस मायावी दुनिया में. कुछ इसे बेमतलब समझते हैं लेकिन कुछ इसे सच भी मान बैठते हैं.

ऐसे ही एक सज्जन ने भोलेपन की मिसाल पेश की हैदराबाद के मंसूराबाद में. भाई सा’ब पढ़ रहे हैं इंजीनियरिंग. और ऑन-लाइन अकेलापन दूर करने निकल पड़े थे. डेटिंग ऐप्लिकेशन बनी हुई हैं. Tinder टाइप की.

जहां राइट लेफ्ट स्वाइप करने से बात बनती बिगड़ती है. ये ख़बर लिखने के लिए जैसे ही अपने एक साथी से Tinder की स्पेलिंग पूछी. भाई ने चुपके से कान में बताया कि मेरा एक दोस्त चार साल से Tinder कर रहा है. कोई बात नहीं बनी आज तक.

तो ऐसी ही तमाम ऐप हैं जिनसे लोगों में चार सालों तक उम्मीद बनी रहती है.

हैदराबाद वाले इन भाई को हम ‘अनाम’ कहेंगे. नाम नहीं बता सकते न इसलिए. तो हुआ ये कि अनाम का इंतज़ार जब चुक गया तो इन्होंने एक ऐसी डेटिंग साइट पर नसीब आज़माया जो ‘हर तरीके की सेवा’ मुहैय्या कराने का दावा करते थे. और नसीब चल निकला. नहीं अनाम का नहीं. साइट वालों का.

 

विदेशी महिला ने मोदी जी को भेजा अपनी 11 साल की बेटी का लिखा ख़त, कहा– ‘इंडिया हमारा घर है’ !

 

क्यों?-

क्योंकि जब भाई ने ‘बुकिंग’ के लिए आवेदन किया तो अगले ने कहा पहले पैसा भेजो. अनाम ने आव देखा ना ताव और कुछ पैसा रवाना कर दिया ऑनलाइन.

पैसा जमा करने के बाद भी अनाम को ‘मनचाही’ सेवा नहीं मिली. ऊपर से साइट वालों ने तरह-तरह के चार्ज बताकर और पैसे मांगे. और अनाम देता गया. जब 14 लाख रूपए दे दिए तो एहसास हुआ कि ठग लिया गया है.

 

फिर क्या हुआ?

होगा क्या, थाना पुलिस हो गया. अनाम पुलिस में गया और बताया कि ऐसा-ऐसा हो गया है. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है. अब जो होगा सो होगा. लेकिन जो हुआ वो ग़लत था. किसी पढ़ने वाले बच्चे से 14 लाख ठग लिए.

 

LIVE TV