ऑनलाइन ट्रेडिंग खुदरा व्यापार के लिए खतरा

ऑनलाइन ट्रेडिंगसुल्तानपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग देश के खुदरा व्यापार के लिए खतरा है। यह बात राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने यहां मंगलवार को व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कही।

ऑनलाइन ट्रेडिंग है खतरा

गुप्ता ने कहा कि व्यापार परम्परागत पद्धति में चार स्तर से उत्पाद गुजरने के बाद दाम में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है। विदेशी कम्पनियां ऑनलाइन ट्रेडिंग से इस वृद्धि को अपने मुनाफे में समाहित करके अपना व्यापार कई गुना बढ़ा रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि बीते पांच वर्षो में देश का खुदरा व्यापार घट कर चौथाई रह गया है। व्यापार के इस आसन्न खतरे के खिलाफ सम्पूर्ण व्यापारी जगत को मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। गुप्ता ने बैठक के दौरान राम मनोहर लोहिया को जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए यथाशीघ्र कार्यकारिणी गठन के लिए कहा।

LIVE TV