ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं बड़ी रकम तो जान ले अगले माह से बदल रहे हैं यह नियम

समय-समय पर जरुरत की हिसाब से नियम से बदलते रहते हैं। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर भी इससे अछूते नहीं हैं। आपको बता दें कि बैंकिंग सेक्टर का नाम आते ही फंड ट्रांसफर की बात सामने आना लाजमी है। हाल ही के वर्षों में और खासकर बीते कुछ महीनों में ऑनलाइन ट्रांसफर का चलन बढ़ा है। इसी कड़ी में आरटीजीएस भी शामिल है। दो लाख रुपये से अधिक की रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे जुड़े नियमों में दिसंबर की शुरुआत से बड़ा परिवर्तन होने वाला है।

1 दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट की सुविधा सप्ताह के सातों दिनों और साल में सभी दिन उपलब्ध रहेगी। हालांकि पहले महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सभी कामकाजी दिनों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक इस सिस्टम से पैसा हस्तांतरण किया जा सकता था। इस बदलाव के बाद छोटे व बड़े कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी। इसके चलते अब उन्हें बड़ी रकम को ट्रांसफर करने में बैंक के कामकाजी दिनों का इंतजार नहीं करना होगा।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले माह मैट्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक में यह जानकारी दी गयी कि इस साल दिसंबर से रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहेगी।

LIVE TV