ऑनर 10 लाइट ड्य्रूडॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लांच, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली। हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को ऑनर 10 लाइट लांच किया है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे के साथ ड्य्रूडॉप नॉच डिस्पले है।

कंपनी ने इसमें खुद का किरिन 710 प्रोसेसर लगाया है और इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज के कनफिगरेशन में उपलब्ध है।

इसके 4 जीबी रैम कनफिगरेशन की कीमत 13,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम कनफिगरेशन की कीमत 17,999 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट पर सैफायर ब्लू, स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के मुख्य विपणन अधिकारी सुहैल तारिक ने एक बयान में कहा, “लाइट सीरीज में हम फोटोग्राफी और डिजायन पर ध्यान देते हैं और ऑनर 10 लाइट भी हाई-एंड फीचर्स से लैस है।”

कोच ने इन्हें बताया पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार

ऑनर 10 लाइट में 13 प्लस 2 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

LIVE TV