ऑडी करने जा रही है बड़ा बदलाव, अब इसकी कार होंगी कुछ खास

ऑडीनई दिल्ली।  ऑडी इंडिया ने अब भारत में अपनी सारी मौजूदा डीज़ल कारों का पेट्रोल संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने बताया कि अगले साल तक वो अपनी सारी मौजूदा डीज़ल कारों का पेट्रोल संस्करण मार्केट में ले आएंगे।

कंपनी के प्रमुख ने बताया की इस साल दिल्ली-एनसीआर में डीज़ल कारों के प्रतिबंध के चलते कंपनी को 760 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

नेशनेल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और उच्चतम न्यायालय ने डीज़ल कारों पर बैन लगा दिया था।

जिसके चलते भारी एसयूवी बनाने वाली और ऑडी जैसी कंपनी जो डीज़ल सेडान कारों को बनाती हैं उन्हे काफी नुकसान हो गया था।

ऑडी इंडिया के प्रमुख ने बताया कि वो अगले महीने अपनी ए4 सेडान का पेट्रोल संस्करण लॉन्च करेगी जबकी अपनी प्रीमियम सेडान ए6 का पेट्रोल संस्करण अगले सप्ताह लॉन्च करेगी।
जोए किंग ने बताया कि डीज़ल कारो पर प्रतिबंध और ज़्यादा उत्पाद शुल्क के चलते यह साल उनका बहुत खराब रहा है और कंपनी को भारी नुकसान से रुबरु होना पड़ा है। ग्रहकों ने गाड़ी खरीदना टाल दिया था।

इसलिए अब कंपनी ने नुकसान से उभरने के लिए पेट्रोल संस्करण को बाज़ार में लाने का फैसला लिया है।

कंपनी की बिक्री के बारे में किंग ने बताया कि इस साल में बिक्री नुकसान लगभग 1500 से 2000 कार तक हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए सारी कारों का पेट्रोल संस्करण पेश करना एक बड़ी चुनौती का विषय होगा, उम्मीद है की अगले साल की पहली तिमाही तक हम अपनी गाड़ियों का पेट्रोल संस्करण बाज़ार में ले आएंगे।

LIVE TV