ऑडिट कमेटी: केजरीवाल सरकार ने की थी जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सजीन सिलेंडरों की मांग, रिपोर्ट में दावा

कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा दिल्ली पर देखी गई। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिल दहला देने वाला था। इसी के चलते देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने से कई जगह इसकी सप्लाई में कमी आ गई। जिससे कई मरीजों को बेमौत मरने पर मजबूर होना पड़ा।

इसी बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया। कमेटी के अनुसार दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत से 4 गुना ज्यादा की मांग की थी। आपको बता दें कि जांच कर रही यह कमेटी पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट क द्वारा गठित की गई थी।

गौरतलब है कि बीते अप्रैल और मई माह में दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। जिससे काफी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार और केंद्र आपस में भिड़ तक गए थे। जिसके बाद रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया गया कि किस तरह दिल्ली सरकार ने 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग की थी।

LIVE TV