ऑक्सीजन मामला: भाजपा को सिसोदिया की चुनौती, कहा- अगर रिपोर्ट सच है तो हमें दिखाते क्यों नहीं?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया। कमेटी के अनुसार दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत से 4 गुना ज्यादा की मांग की थी। जिसके बाद केजरीवाल सरकार भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है।

इसी बीच अपनी सफाई में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी रिपोर्ट है ही नहीं। उनके अनुसार भाजपा पार्टी दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सच बोल रही है तो हमें वो रिपोर्ट दिखाई जाए जिसमें अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।

सिसोदिया ने अपने बयान में आगे पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि वह अपने नेताओं को समझाएं। डिप्टी सीएम ने भाजपा को झगड़ालू पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि इस पार्टी के नेताओं के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह इस तरह के बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं। इसलिए सिसोदिया ने पीएम मोदी ने उनके नेताओं को काम देने की भी बात कही।

LIVE TV