ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने राहत फतेह अली खान को किया संगीत में उनके योगदान के लिए सम्मानित

पाकिस्तानी प्लेबैक और कव्वाली सिंगर राहत फतेह अली खान को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड म्यूज़िक में शानदार योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की उपाधि दी है. राहत 50 से ज्यादा टीवी सीरियल्स और 100 से अधिक फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं. उनके प्रशंसात्मक उल्लेख में लिखा गया था कि वे एक ऐसे परिवार में पैदा हुए जो साउथ एशियन म्यूज़िक परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करते रहे. उन्होंने 7 साल की उम्र में ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी थी और अब तक 50 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम रिलीज़ कर चुके हैं. उन्होंने दुनिया भर के कई हाई प्रोफाइल कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म किया है और उनकी एक ग्लोबल फॉलोइंग हैं. उनके गानों पर अब तक ऑनलाइन एक बिलियन व्यूज़ आ चुके हैं.

rahat fateh ali khan

राहत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस सम्मान का हकदार होना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है और मैं खुश हूं कि म्यूज़िक के चलते मैं इतना सफल हो पाया हूं. रिपोर्ट्स के अनुसार, राहत फतेह अली खान ऑक्सफोर्ड टाउनहॉल में भी परफॉर्म करेंगे. इससे पहले भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने राहत के सम्मान में एक म्यूजिक हाल का नाम उनके नाम पर रखा था. राहत के अलावा 8 लोगों को भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सम्मानित किया.

मोती बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर व्यापारियों ने किया हमला

इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने राहत फतेह अली खान के बारे में कहा था कि वे एक ऐसे पाकिस्तानी सिंगर हैं जिन्हें मुस्लिम सूफियों के पवित्र म्यूज़िक कव्वाली में महारत हासिल है. इसके अलावा सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फाउंडर और चेयरमैन सायरस पूनावाला को भी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने मानवता के लिए योगदान के लिए सम्मानित किया है.

LIVE TV