ऐसे करें प्लानिंग, जिससे आप क्रिसमस पर दिखेंगी सबसे अलग…

लखनऊ: आखिर वह दिन आ गया जिसका इंतजार हम दिसंबर के पहलें दिन से करतें है। जी हाँ हम बात कर रहें हैं क्रिसमस पार्टी की । क्रिसमस के जश्न की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चूकी हैं, केक डेकोरेशन से लेकर गिफ्ट्स और गानों तक सब कम्पलीट हो चुका है।

इन सब के अलावा सभी की यें ख्वाहिश होतीं है, कि वो इन पार्टीज़ में फैशन और ट्रेड के साथ भिड़ में सबसें अलग दिखें। हम आपकों बताते हैं कुछ ऐसें टिप्स जिसको अपनाकर आप बना सकतीं हैं सबसें अलग ।

ड्रेस का चुनाव

ड्रेस को लेकर सबसें ज्यादा कन्फ्युजन क्रिएट होता है क्योकी सबका ध्यान आपकी कपड़ो पर सबसें पहलें जाता है। और इस बात की खास ख्याल रखने कि जरूरत होतीं है आप क्या पहनें जिससें सबकीं निगाहें आप पर हों । अगर आप चाहें तो लेस या सॉलिड शार्ट या फिर लॉन्ग गाऊन चुन सकती है।

इसके साथ ही बॉडी हंगिंग या फिर कढ़ाई वाल हैवी वर्क ड्रेस क्रिसंमस पर अच्छा लुक दे सकती है। अगर आप अपने लुक को चमक देना चाहती हैं तो शाइनी शिमरी ड्रेस भी ट्राई कर सकती है। इन ड्रेसेज़ के साथ आप किसी भी टाइप का गर्म जैकेट पहन सकती है। एक स्मार्ट लुक के लिए आप पेपलम, ट्रेच या केप स्टाइल के कोट भी कैरी कर सकतीं हैं।

जूलरी

इस टाइम पर लेयर्ड वाले चेन काफी ट्रेड में है उसके साथ बड़े हुब्स वाले झुमके , सिल्वर प्लेटेड बालीयों मे भी काफी अलग दिख सकतीं है।

फुटवियर

अगर सर्दियों आप बुट नहीं पहनेगें तो कब पहनेगें ड्रेस चाहे जैसा भी हो इसके साथ इसके साथ हिल्स या फ्लैट बुट डालकर लग सकती है और भी स्टालिश दिखेंगी।

मेकअप

मेकअप को हल्का रख सकती है, मैटी के जगह ड्युई मेकअप करें। आईशैडो डार्क कलर की युज कर सकता है । चिक्स और आइब्रोज को हाईलाइट करनो ना भूले।अपने मेकअप को सेट करने के लिए लॉस्ट ने स्प्रे करना ना भुले इससे आपके चेहरे पर चमक भी रहती है ,और मेकअप भी बना रहता है।

LIVE TV